.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिले भर में धूम धाम से मनाया गया दशहरा पर्व




बारिश के खलल डालने के बावजूद पर्व को लेकर दिखा उत्साह

हुआ रावण के पुतले का दहन,अखाड़ों ने दिखाई युद्ध कला

आजमगढ़: जिले भर में बुराई पर अच्छाई की जीत पर्व बड़े धूमधाम मनाया गया है। बुधवार की सुबह से ही मौसम खराब होने के बावजूद पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। बुराई का प्रतीक रावण व मेघनाथ का पुतला जगह जगह दहन किया गया। वहीं बच्चों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया।
पर्व को लेकर कई दिन से तैयारी की जा रही थी। पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडालों व मूर्ति को सजाने का कार्य किया जा रहा था। मंगलवार को शाम से लोगों बाजारो में बने पूजा पंडालों पर पहुंच मां दुर्गा की दर्शन कर परिवार की सुख समृद्वि की कामना करते नजर आये। वहीं बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल व हल्की बारिश से लोगों की धड़कने बढ़ा दी थी। दिनभर खराब मौसम व रुक रुक बारिश होने के चलते दुकानदार व पूजा कमेटियों के लोग परेशान नजर आये। वही सड़क के किनारे दुकानदार अपनी दुकान सजा कर बैठे थे। दोपहर बाद मौसम साफ होने के बाद मेला देखने के लिए लोग पहुंचना शुरू हुए। शाम 06 बजे से आधे घंटे तक हुई बारिश ने खलल डाल दिया। पूजा पंडाल वाले अपनी व्यवस्था संभालते नजर आए तो सड़क किनारे दुकान लगाए लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ा। बारिश थमते ही कुछ ही देर में पूरा शहर क्षेत्र मेला देखने वालों से भर गया। लोगों पूजा समितियों द्वारा स्थापित मां के दरबार में मत्था टेकने के साथ ही मेले में जमकर खरीदारी की। चूड़ी की दुकान, चाट फुल्की, मिठाई, जलेबी आदि की दुकान पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। परम्परा के अनुसार विभिन्न जगहों पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया। देर रात में नगर के अखाड़ों ने पारंपरिक युद्ध कौशल का प्रदर्शन कर लोगों को रोमांचित कर दिया। मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल फोर्स के साथ मेला क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment