.

.

.

.
.

आजमगढ़: स्व० मुलायम सिंह यादव की श्रद्धाजंलि सभा में टूटी दलीय सीमाएं



नेताजी ने गांव से निकल देश की राजनीति में हासिल किया  मुकाम-दुर्गा प्रसाद यादव

सभी दल के लोग करते थे मुलायम सिंह यादव का सम्मान-सहजानन्द राय

आजमगढ़: नेताजी स्व0 मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा आज कुंवर सिंह उद्यान आजमगढ़ में आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में दलीय सीमाएं तोड़ते हुए सभी दलों के नेता व पदाधिकारीगण ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गा प्रसाद यादव ने नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि नेताजी गांव से निकलकर अपनी मेहनत से देश की राजनीति में अपना मुकाम हासिल किया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने सभी दलों, अधिवक्ता साथियों, साहित्यकारों, कवियों तथा उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि नेताजी के व्यक्तित्व कृतित्व व उनकी विचारधारा को देखते हुए उनको भारत रत्न से अलंकृत किया जाना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा नेता सहजानंद राय ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे। कांग्रेस पार्टी के चंद्रपाल यादव, मुन्नू यादव, सीपीएम के इम्तियाज बेग, हामिद अली, जदयू के ज्ञान प्रकाश दुबे, जुल्फिकार, लोकदल के पतिराम यादव, बसपा के विनोद चौहान, आम आदमी पार्टी के राजेश यादव, प्रसपा जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव, भाजपा के वकील चौरसिया, उलेमा काउंसिल के नुरुल हुदा आदि दलों के नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सपा के विधायक गण आलमबदी आजमी, नफीस अहमद, अखिलेश यादव, एचएन पटेल, कमलाकांत राजभर, बेचई सरोज, पूजा सरोज, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव एवं पूर्व विधायकगण के साथ राम दुलारे राजभर, करुणाकांत मौर्या, अशोक यादव, विवेक सिंह, अजीत राव, वीरेंद्र यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरिप्रसाद दुबे तथा अध्यक्षता हवलदार यादव ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment