.

.

.

.
.

आजमगढ़: आकाशीय बिजली से गिरा कच्चा आशियाना, दर्जन भर लोग झुलसे


महराजगंज क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में निजी फाइनेंस कंपनी की मीटिंग के दौरान हुआ हादसा

आजमगढ़: महराजगंज थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव की अनुसूचित जाति की बस्ती में मंगलवार की दोपहर तेज वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली की तेज कड़क से कच्चा मकान धराशायी हो गया, जिसके मलबे में दबकर व झुलस कर दर्जन भर लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पहुंचे आसपास के लाेगों ने सभी को मलबे से निकालकर नजदीक के अस्पताल पहुंचाया।
गोसाईपुर गांव निवासी धर्मेंद्र के कच्चे मकान के बाहरी हिस्से में दोपहर में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा गांव में समूह गठित कर महिलाओं को दिए गए ऋण की रिकवरी के संबंध में दर्जनों महिलाओं संग बैठक की जा रही थी। तभी तेज गरज और चमक के साथ वर्षा शुरू हो गई। वर्षा से बचने के लिए सभी मकान के अंदर चले गए। इसी बीच अकाशीय बिजली की कड़क इतनी जोरदार हुई कि ईंट की कच्ची दीवार पर सीमेंट की चादर से बना मकान धराशायी हो गया। हादसे में उर्मिला, कुंती, इंद्रावती, चंपा, सुमन, प्रतिभा, अनरथी, प्रिया, अनिल, गोलू, धर्मेंद्र व फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अभिषेक तथा राजन घायल हो गए। सभी का इलाज स्थानीय स्तर पर प्राइवेट चिकित्सालय में चल रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सगड़ी विनय प्रभाकर व थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा ने निरीक्षण कर घायलों का हाल जाना तथा सहायता का आश्वासन दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment