.

.

.

.
.

आजमगढ़: आपसी सहयोग से पर्व मनाने से उसका आनन्द और बढ़ जाता है- डीएम


सीसीटीवी से भी हो रही निगरानी, अमन चैन में बाधा डालने वाले बचेंगे नही - विशाल भारद्वाज

आजमगढ़ 04 सितम्बर-- जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने शारदीय नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोगों से शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मिल-जुलकर त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी तीज-त्योहार आपसी सहयोग से मनाने से उसका आनन्द और बढ़ जाता है। जिलाधिकारी ने बताया है कि शारदीय नवरात्रि पर्व को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है। सभी पूजा पंडालों में रोस्टर के अनुसार महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। जो दर्शक के रूप में ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मुस्तैदी से निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा सी0सी0टी0वी0 कैमरे से भी निगरानी की जा रही है, ताकि यदि कोई व्यक्ति अमन-चैन में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे दुर्गा पूजा पंडालों में भी व्यापक निगरानी रखकर व्यवस्थापूर्ण ढंग से नवरात्रि दुर्गा पूजा एवं दशहारा पर्व को सम्पन्न कराने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने पूजा पंडालों स्थलों और आस-पास के स्थानों पर साफ-सफाई के लिये संयुक्त रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी और अधिसाशी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि नवमी से लेकर दुर्गा पूजा (दशहरा) एवं अन्य त्योहारो तक विद्युत की आपूर्ति नियमित रूप से सुनिश्चित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment