.

.

.

.
.

नई दिल्ली - आजमगढ़ अप व डाउन पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर को होगी संचालित


पर्वों पर भीड़ देखते हुए रेलवे ने की एक दिन की विशेष व्यवस्था

आजमगढ़ : जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04096/ 04095 नई दिल्ली- आजमगढ़-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली एवं आजमगढ़ से 22 अक्टूबर 2022 को 01 ट्रिप के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड -19 के संबंध में समय- समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। 04096 नई दिल्ली- आजमगढ़ पूजा विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर, 2022 को नई दिल्ली से 00:05 बजे प्रस्थान कर, मुरादाबाद से 03:50 बजे, बरेली से 05:50 बजे, लखनऊ से 11:25 बजे, अयोध्या कैंट 14:55,अयोध्या से 15:22 बजे,अकबरपुर से 16:12 बजे, शाहगंज से 17:10 बजे छुटकर 18:00 बजे आज़मगढ़ पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 04095 आजमगढ़-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर, 2022 को आज़मगढ़ से 21:00 बजे प्रस्थान कर शाहगंज से 22:15 बजे, अकबरपुर से 23:17 बजे दूसरे दिन अयोध्या से 00:22 बजे, अयोध्या कैंट से 00:55 बजे, लखनऊ से 04:10 बजे , बरेली से 07:32 बजे, मुरादाबाद से 09:05 बजे छूटकर नई दिल्ली 12:15 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी 16, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment