.

.
.

आजमगढ़: बजी खतरे की घंटी, तमसा का भी बढ़ने लगा जलस्तर,प्रशासन सक्रिय


एडीएम ने शहर के बांधो पर स्थित रेगुलेटर व पंप हाउस का निरीक्षण कर 24 घंटे लगातार मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

आजमगढ़: पिछले चार दिनों से हो रही वर्षा कारण शहर को तीन तरफ से घेर कर बहने वाली तमसा नदी के किनारे के इलाकों में एक बार फिर खतरे की घंटी बजने लगी है। नदी का जलस्तर बढ़ता देख शुक्रवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने शहर के पश्चिमी छोर पर रोडवेज-करतालपुर बाईपास पर बागेश्वर नगर के समीप के रेगुलेटर नंबर एक सहित अन्य रेगुलेटर व पंप हाउस की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने नगरपालिका व राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि लगातार स्थिति की मानीटरिंग करते रहें। रेगुलेटर पर 24 घंटे ड्यूटी होनी चाहिए, जिससे नदी के जलस्तर पर नजर बनाए रखी जा सके। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पांच रेगुलेटर हैं।
एडीएम ने बताया कि कि लगातार मानीटरिंग की जा रही है। शहरी क्षेत्र के सभी पांच रेगुलेटर की कमियों को दुरुस्त कर लिया गया है। इन्हीं रेगुलेटर से शहर का पानी नदी में छोड़ा जाता है। अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया गया है कि जैसे ही नदी का जलस्तर रेगुलेटर के लेवल से ऊंचा उठे तुरंत बंद कर दिया जाए। निचले इलाकों में जमा हुए पानी को पंप हाउस से नदी में छोड़ा जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment