.

.
.

आजमगढ़: घर लौट रही छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म


बरदह थाना क्षेत्र की घटना,03 युवकों पर एफआईआर,पुलिस सक्रिय

आजमगढ़: बरदह क्षेत्र में शुक्रवार की शाम पड़ोस के गांव से घर लौट रही किशोरी का अपहरण कर तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। किसी तरह से पीड़िता घर पहुंची और आपबीती बताई। घर वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 
बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता कक्षा नौ की छात्रा है। पड़ोसी गांव में एक व्यक्ति के घर कुछ कार्यक्रम था। जहां पर छात्रा अपने घर से दूध लेकर गई। दूध देकर शाम को घर लौट रही थी। रास्ते में दरियापुर बसही गांव के पास पहुंचते ही तीन युवकों ने उसे पोखरे के पास रोक लिया। तीनों बदमाश छात्रा को अगवा कर कुछ दूर झाड़ में ले गए। इसके बाद तीनों युवको ने छात्रा से बारी बारी दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता किसी तरह से घर पहुंची। इसके बाद परिवार के लोगों को जानकारी दी। दुष्कर्म होने की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। प्रभारी निरीक्षक बरदह संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए भेजवा दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment