.

.

.

.
.

आजमगढ़: शिक्षक दिवस पर प्रतिभा क्लासेज ने भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया



दुबई में सम्मानित डा० भक्तवत्सल का सारस्वत सम्मान कर स्वागत किया गया

कवियों की रचनाओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया

आजमगढ़: शिक्षक दिवस के पावन अवसर प्रतिभा क्लासेज आजमगढ़ की तरफ से एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन देर शाम प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर हमाई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ भक्तवत्सल केदारनाथ वर्मा, रमाकांत वर्मा, विकास वर्मा, ध्रुव चंद मौर्य ने संयुक्त रुप स किया। इस अवसर पर होम्योपैथी के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विगत दिनों दुबई में सम्मानित डॉक्टर भक्तवत्सल का सारस्वत सम्मान अंग वस्त्रम, पुष्पगुच्छ व कलम देकर किया गया। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता प्रसिद्ध कवि बालेदिन " बेसहारा" ने किया । काव्य गोष्ठी की शुरुआत विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव "करुण " ने मां सरस्वती की आराधना के साथ किया। उन्होंने अपनी रचना "मेरे लिए जो अपना सारा जीवन हवन करे।
शीश हमारा ऐसे गुरु-चरणों को नमन करे। सुना सभी गुरुओं के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । हिंदी के प्रसिद्ध श्रृंगार रस के कवि डॉक्टर ईश्वर चंद त्रिपाठी ने " ढूंढने चांद निकला तो तारा मिला, वक्त का हमसफर बेसहारा मिला,
दिल के दरिया में उतरा था पहली दफा,
ना तो कश्ती मिली ना किनारा मिला। सुनाकर महफिल की वाहवाही लूटी। कवि शैलेंद्र मोहन राय " अटपट " ' घरे घरनी भईल तालिबान बा खतरे में जान बा ना ' सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया।
' इस खिज़ाँ को छोड़कर मौसम सुहाना ढूँढ लो।
अब नयी बस्ती में अपना आबो-दाना ढूँढ लो। ' सुनकर को कवि जितेंद्र नूर खूब तालिया बटोरी। अध्यक्षता कर रहे कवि बालेदीन 'बेसहारा ' अपनी रचना महंगी लेहल चाहे अल्हरे परनवां ना,
रोवें दूनो जून घर में ललनवां ना। सुनाकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। घोसी मऊ से पधारे आमंत्रित कवि सलमान घोषवी ने कौमी एकता पर आधारित अपनी रचना 'कहती हिमालय लहरा के कहती अपनी गंगा है, जान से प्यारा अपने लिए तो अपना यह तिरंगा है ' सुनाकर सभी सभी श्रोताओं को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। जनपद निवासी इलाहाबाद से पधारे संतोष "खेम" ने सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा व विजेंद्र प्रताप श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद यादव (प्रबंधक सर्वोदय पब्लिक स्कूल), राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सीताराम पांडे, गौरव मौर्या, राधेश्याम यादव, डॉ देवेश दुबे, प्रतिभा क्लासेज के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment