सरायमीर में निरीक्षण में मिली दुर्व्यवस्था पर नाराजगी जताई
नागरिकों ने रेलवे स्टेशनों से जुड़ी समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा
आजमगढ़: मंडल रेल प्रबंधक ने शुक्रवार को जिले के कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली दुर्व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशनों से जुड़ी समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपा। वहीं डीआरएम ने लोगों को आश्वासन दिया। सरायमीर कस्बा के रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी रामाश्रय पांडेय ने टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। दौरान स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों से बारीक मामलों की पूछताछ पर सही उत्तर न मिलने पर नारजागी जताई । सरायमीर रेलवे स्टेशन का आधे घण्टे तक उन्होंने निरीक्षण किया किया। इस दौरान शौचालय,पेयजल व्यवस्था,परिचालन मशीन,रजिस्टर की बारीकी से जांच किया। वही स्टेशन परिसर की भूमि पर कस्बे के नाले का गन्दा पानी इकठ्ठा होने पर उसे खाली करवाने का निर्देश दिया। ये भी कहा इसकी वजह से रेलवे की विकास कार्य मे बाधा आ रही है। इस दौरान डीआरएम ,अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर एस पी श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण)आर एन सिंह आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment