.

.
.

आजमगढ़: हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का मानव श्रृंखला बना जताया विरोध



सरकार किसानों को बेघर करना चाह रही,यहां इंटरनेशनल हवाई अड्डे की जरूरत नहीं है - लालजीत क्रांतिकारी

आजमगढ़: जिले में मंदुरी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कर अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के शासन प्रशासन के प्रस्ताव को लेकर आसपास के क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है। इसी क्रम में किसान एकता समिति के बैनर तले भारी संख्या में लोगों ने मधुबन बाजार से लेकर मंदुरी हवाई पट्टी तक मानव श्रृंखला बनाकर प्रशासन और शासन के प्रयासों का विरोध किया। लोगों का कहना था कि जो प्रस्ताव आया है उसकी जद में छोटे छोटे किसान, दुकानदार और भूमिहीन घर में रहने वाले लोग हैं। सभी लोग इसका विरोध कर रहे हैं। वह जब एडीएम प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंचे थे तो उन्हें बताया गया कि 70 से 80% किसान इसके पक्ष में है। इसी में प्रशासन को आईना दिखाने के लिए यह हुजूम आज इकट्ठा हुआ है। यह वास्तव में पीड़ित हैं और भारी बारिश के बावजूद भी मानव श्रृंखला बनाकर अपना संदेश दिए हैं। आंदोलन से जुड़े लोगों का कहना है कि उनसे कोई बात भी नहीं किया हालांकि कुछ दिन पूर्व प्रशासन के लोग आए थे और खूंटा गाड़ के चले गए थे। जब पूछा गया तो बताए कि हवाई अड्डा बनना है वही आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के बयान की कि वही लोग विरोध कर रहे हैं जो वैक्सीन का विरोध करते हैं, पर लोगों ने अपनी एकजुटता दिखाई और सांसद से अपील की कि एक तरफा बयान न दें वह सभी के सांसद हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से सैकड़ों की परिवार उजड़ जाएंगे इनको विस्थापित करना मुश्किल होगा। भले ही सरकार को या अन्य लोगों को इससे फायदा पहुंचे। लालजीत क्रांतिकारी ने कहा कि यह सरकार हमको बेघर करना चाह रही है लेकिन हम अपनी जमीन को देने वाले नहीं हैं चाहे हमें कितना भी प्रताडऩा क्यों न सहना पड़े लेकिन हम अपनी जमीन को नहीं देगे । हम किसान भाइयों का यह मानना है कि यहां पर इंटरनेशनल हवाई अड्डा की जरूरत नहीं है लेकिन यह सरकार और यहा शासन प्रशासन पूर्ण रूप से जमीन अधिग्रहण करके हम लोगों के साथ गलत कर रहा है। इस अवसर पर मूरत यादव, शिवनारायण सिंह ,अरुण, विजय, रमाकांत, गोविंद, विकास, शिव प्रसाद राय ,दीपक राय, मुन्ना कुमार, नरोत्तम यादव, विजय कुमार प्रधान, विजय यादव, राम लवट, सर्वेश यादव , बेलास,विनोद यादव, दीपक राय एडवोकेट, रामबचन प्रजापति, रमाकांत मौर्या, राकेश मौर्या गोलू गुड्डू प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment