.

.
.

आजमगढ़: मंदुरी एयरपोर्ट के विस्तार को 670 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण


एयरपोर्ट के आस-पास के 07 गांवों की भूमि के सर्वे का काम लगभग पूरा

एसडीएम सगड़ी ने निरीक्षण कर राजस्व कर्मियों को दिए निर्देश

आजमगढ़: मंदुरी एयरपोर्ट के विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 670 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। एयरपोर्ट के आस-पास के सात गांव की भूमि के सर्वे का काम पूरा हो गया है। 10 लेखपालों की टीम 15 दिन से लगी हुई है। दो सितंबर तक सर्वे की रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने गुरुवार को एयरपोर्ट व आस-पास का निरीक्षण कर राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में जमीन के अधिग्रहण के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लें। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए सात गांव में दो फेज में कुल 670 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जानी है। पहले फेज में 310 एवं दूसरे फेज में 360 एकड़ जमीन को अधिग्रहित किये जाने की प्रक्रिया 15 दिन से चल रही है। इसके लिए पांच राजस्व निरीक्षक सहित 10 लेखपालों को लगाकर सर्वे कार्य किया जा रहा है। कुल सात गांव शामिल है जिसमें गदनपुर हिच्छनपट्टी, पाती, सउरा, बलदेव मंदुरी, कुंआ देवचंद पट्टी, कंधरापुर, मधुबन आदि गांवों कि लगभग सैकड़ों किसानों से जमीन अधिग्रहित की जानी है। कंधरापुर गांव का का कुछ हिस्सा एनएच के दोनों तरफ पड़ रहा है। उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने बताया कि जमीन का अधिग्रहण के लिए सर्वे का कार पूर्व हो चुका है। रिपोर्ट तैयार की जा रही है। दो सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय को पूरी फाइल प्रेषित की जाएगी। सर्वे के बाद कर्मचारियों को दूसरी बार निरीक्षण के लिए निर्देश दिया गया है। किसी प्रकार की त्रुटि या कमी न हो। खामियां मिलने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment