.

.

.

.
.

आजमगढ़: शिक्षक दिवस पर 51 शिक्षकों को मिला "उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान" प्रशस्ति पत्र



डीआइओएस की अध्यक्षता में जीजीआईसी में हुआ सम्मान समारोह

उत्कृष्ट प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

आजमगढ़ 06 सितम्बर-- दिनांक 05 सितंबर 2022 शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उमेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उमेश कुमार त्रिपाठी एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राम आसरे यादव द्वारा जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 51 प्रधानाचार्य/शिक्षक-शिक्षिकाओं को "उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान" प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ छात्राओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी विशिष्ट प्रतिभा वाले छात्रों को प्रथमतः सम्मानित किया गया, जिसमे उत्कृष्ट प्रतिभाशाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
सभी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगणों के व्यक्तिगत एवं कृतित्व का वर्णन स्वयं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा करते हुए सम्मान पत्र दिया गया व माल्यार्पण किया गया। अनेक शिक्षकों द्वारा सम्मान प्राप्त कर अपने गौरव बोध और इस ऐतिहासिक सम्मान समारोह के प्रति अपने अपने उद्गार भाव व्यक्त किए गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment