.

.

.

.
.

आजमगढ़: राहत- जिला सहकारी बैंक को 13.6 करोड़ की मिली संजीवनी


24 शाखाओं के बचत खाते में जमा 125 करोड़ का किस्तवार होने लगा भुगतान

आजमगढ़: वित्तीय संकट से जूझ रहे जिला सहकारी बैंक के लिए राहत भरी खबर। शासन ने बचत जमाकर्ताओं के भुगतान और ऋण देकर बैंक काराेबार में वृद्धि के लिए 13.6 करोड़ रुपये बजट की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिले में मुख्यालय सहित सहकारी बैंक की कुल 24 शाखाएं हैं। जिसमें कुल 66 हजार बचत खाता के उपभोक्ता हैं। इसमें 25 हजार उपभोक्ताओं के खाते शून्य बैलेंस के हैं। शेष 41 हजार बचत खाता धारकाें का 31 मार्च तक बैंक पर लगभग 125 करोड़ रुपये की देनदारी है। लेकिन उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक में जमा धनराशि का मांग के सापेक्ष आवंटन नहीं हो रहा था। अब 13.6 करोड़ रुपये की स्वीकृति देते हुए अगस्त में दो करोड़ 20 लाख रुपये और इस माह तीन करोड़, 50 लाख रुपये सहित कुल पांच करोड़, 70 लाख रुपय आवंटित कर दिया गया है, जिसके बाद जमाकर्ताओं के भुगतान की प्रक्रिया मांग के सापेक्ष किस्तों में शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही तीन वेतन भोगी समितियों को एक करोड़, 53 लाख रुपये नौ फीसद ब्याज पर ऋण की स्वीकृति करते हुए 53 लाख का वितरण किया जा चुका है। चेयरमैन, जिला सहकारी बैंक जय प्रकाश पांडेय ने बताया कि
‘सहकारी बैंक के सफल संचालन के लिए शासन से प्रयास कर बजट की स्वीकृति मिल गई है। कुछ बजट आवंटित भी हो गया है। शेष का जनवरी तक आंवटन हो जाएगा। जैसे-जैसे आवश्यकता पड़ेगी, उतने बजट की मांग शासन से की जाएगी। सभी शाखाओं में जमाकर्ताओं का भुगतान नियमानुसार हो रहा है। खाताधारक जमा भी कर रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment