फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद आजमगढ़ का भव्य वर्कशॉप संपन्न हुआ
आजमगढ़ : फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद आजमगढ़ का वर्कशॉप शकुन्तलम् मैरेज लाॅन,करतालपुर आजमगढ़ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा फीता काट कर किया। तत्पश्चात गोडाक्स के मेंटर श्री विकास बाबू ने लाइटिंग और कैंडिड के बारे मे विस्तार से बताया और लाइव माॅडल शूट करके दिखाया। कार्यक्रम को लेके सभी फोटोग्राफरों मे भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम मे 203 फोटोग्राफरों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान 70 फोटोग्राफरों ने फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद आजमगढ़ की सदस्यता ग्रहण किया। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम मे उपस्थित रजिस्टर्ड फोटोग्राफरों को आई-कार्ड व प्रमाणपत्र वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन वाराणसी जोन उपप्रभारी श्री अंश अनंत ने बहुत ही ओजस्वी तरीके से किया। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आज आजमगढ़ जिले के वरिष्ठ फोटोग्राफर श्री आर . के. चौरसिया , राजकुमार अग्रवाल और श्री प्रमोद वर्मा को अंगवस्त्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान आजमगढ़ इकाई की टीम का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष - हेमन्त श्रीवास्तव, जिला प्रभारी - राम प्रकाश, उपाध्यक्ष - बबलू मधेशिया, कोषाध्यक्ष -मनोज यादव,सचिव - रविशंकर गुप्ता, संरक्षक - अजय कुमार, मीडिया प्रभारी - आकाश और उपसचिव पद पर विष्णु गौड़ का चयन किया गया। एसोसिएशन ने तहसील प्रभारी भी नियुक्त किए हैं जिसमें मुबारकपुर - कमलेश मौर्य, अंकित जयसवाल, निजामाबाद - प्रदीप, मेहनगर - सुजीत, सदर - नितेश कुमार और सगड़ी में विनोद कुमार वर्मा को प्रभार मिला। वहीं सक्रिय सदस्यों में उपेंद्र मौर्य , बबलू यादव , रोहित , मिंटू , सरवन मौर्य ,विजय जायसवाल , विक्रांत , सूरज विश्वकर्मा , आशीष यादव , विनीत वर्मा आदि रहे। सभी नव नियुक्त प्रभारियों को प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा ने बधाई दिया। कार्यक्रम के अंत मे फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद आजमगढ़ के अध्यक्ष श्री हेमन्त श्रीवास्तव ने सभी मुख्य अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया और एसोसिएशन की तरफ से सभी का अभार जातया।
Blogger Comment
Facebook Comment