.

.
.

आजमगढ़: समाजसेवी को जेल से व्हाट्सएप काल कर दी गई धमकी


एसपी ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए

आजमगढ़: जिले में पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए तमाम कवायद कर रहा है लेकिन इसके बाद भी अपराधी है कि अपनी हरकतों को यदा-कदा जाहिर कर ही दे रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला आजमगढ़ के परिवर्तन सेवा संस्थान नामक सामाजिक संगठन के प्रमुख विवेक कुमार पांडे के साथ सामने आया है। उनको जेल से धमकी देने का मामला है। विवेक कुमार पांडे ने सिधारी थाने पर तहरीर दी की एक मोबाइल नंबर से उनके नंबर पर कॉल कर उनको घर पर चढ़कर जान से मारने की धमकी दी गई। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई सकी है कि कॉल कहां से हुई लेकिन बकौल विवेक कुमार पांडे धमकी देने वाले ने खुद को जेल से कॉल करना बताया और पहली कॉल 21 मिनट की दूसरी कॉल 11 मिनट की थी। जिसमें लगातार घर पर चढ़कर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी जाती रही। विवेक कुमार पांडे ने तहरीर में बताया कि उनके जीवन में पहली बार इस तरह की घटना हुई है जिसको लेकर वह बहुत आहत है और सुरक्षा को लेकर वह व उनके परिजन चिंतित हैं। वहीं देर शाम विवेक ने सूचना दी की मामले में एसपी अनुराग आर्य ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिया है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment