.

.

.

.
.

आजमगढ़: मैराथन में सबसे तेज दौड़ीं महिला आरक्षी अर्निका भारती



महिला पुलिसकर्मियों व बच्चों की मैराथन दौड़ आयोजित हुई

आजमगढ़ : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को महिला पुलिसकर्मियों व बच्चों के लिए पहाड़पुर तिराहे से पुलिस लाइन तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें स्थान पाने वाले विजेताओं को ट्राफी व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन दौड़ में 150 महिला पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया।
इसमें पुलिस लाइन की महिला आरक्षी अर्निका भारती को प्रथम, अहरौला की अनामिका कुशवाहा को द्वितीय, कप्तानंज की प्रियंका को तृतीय, फूलपुर की शालिनी मिश्रा को चतुर्थ तथा जहानागंज की संजू कुशवाहा को पांचवां स्थान मिला।
इसके बाद बच्चों के लिए मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें 36 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें श्याम सुंदर प्रथम, अभिषेक द्वितीय, समीर तृतीय, अनुराग को चौथा व त्रयंबकेश्वर शर्मा को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ।
इसी क्रम में तीन छोटी बालिकाओं के दौड़ में अंशिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। संचालन अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल ने किया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रतिसार निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment