भारत में जो भी ईश्वर को जिस रूप में पूजना चाहता है वह पूज सकता है - डा० शिशिर जायसवाल
आजमगढ़: रविवार की सुबह 8:00 बजे वेदांता ग्रुप आजमगढ़ की शाखा वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस , वेदांता हॉस्पिटल, सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल द्वारा सामूहिक रूप से भारत की आजादी का 75 वा वर्षगांठ अमृत महोत्सव का भव्य तिरंगा यात्रा वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रांगण से- पहाड़पुर तिराहा- शिब्ली कॉलेज- पुरानी सब्जी मंडी से मातबरगंज -चौक होते हुए बिलरिया की चुंगी- वेदांता हॉस्पिटल तक निकाली गई जिसमें बच्चों द्वारा भव्य झांकी का आयोजन किया गया । भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, चाचा नेहरू एवं राष्ट्र के प्रति अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के सपूत जांबाज क्रांतिकारियों की झांकी निकाली गई। नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के संदर्भ में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । जिसमें देश के बंटवारे को लेकर बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई । इस प्रस्तुति में बाद में यह दर्शाया गया ईश्वर एक है इसे आपस में ना बांटा जाए,भारत में जो ईश्वर को जिस रूप में पूजना चाहता है वह पूज सकता है इसलिए हम सबको मिल जुल कर रहना चाहिए। इस प्रकार भारत की एकता का संदेश दिया गया। सर्वप्रथम संस्था के चेयरमैन डॉक्टर शिशिर जयसवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसके संरक्षक के रूप में भाजपा गोरखपुर मंडल उपाध्यक्ष श्री अरविंद जायसवाल, भाजपा पूर्व प्रत्याशी श्री मनोज यादव, समाजसेवी श्री विवेक अग्रवाल, संस्था के डायरेक्टर प्रिंसिपल, अध्यापक व छात्र गण हॉस्पिटल कर्मचारी डॉक्टर एवं भाजपा युवा मोर्चा से सी पी सिंह व मित्र गण सहित भारी संख्या में उपस्थित रहकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई। संस्था की तरफ से शासन प्रशासन, पुलिसकर्मियों व पत्रकार बंधुओं के महत्वपूर्ण योगदान हेतु उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस आयोजन में बलरामपुर पुलिस चौकी कोतवाली आजमगढ़ का विशेष योगदान रहा संस्था द्वारा उनके पुरी टीम का विशेष आभार व्यक्त किया गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment