आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र के गोधौरा गांव में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भतीजे ने चाची व एक अन्य पर आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि कोई तहरीर नहीं मिली है। मृतक मंगल गोंड की पत्नी पूनम ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि पति शराब के नशे में घर पहुंचे थे। उसी वक्त मामा के लड़के गुड्डू अपने दोस्त के साथ पहुंचे थे जिसके साथ वह उलझकर दोनों को भगा दिए। उसके बाद मैं अपने काम में व्यस्त हो गई। कुछ देर बाद कमरे गई तो देखा कि वह चौकी के नीचे गिरे पड़े थे और उनकी मौत हो चुकी थी। जहानागंज थाने के इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि अभी किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। मामला संदिग्ध है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पहली पत्नी व बेटी की कोरोना की दूसरी लहर में मौत हो गई थी। छह माह पूर्व उसने दूसरी शादी की थी। लोगों ने बताया कि दो माह पहले पति-पत्नी में विवाद होने पर वह घर से चली गई थी। एक सप्ताह पूर्व वह यहां आई थी।
Blogger Comment
Facebook Comment