.

.
.

आजमगढ़: अलग अलग स्थानों पर पोखरे में डूबे दो लोग


असोना गांव में पेंटर तो पाही जमीन पाही गांव में बुनकर की डूबने से हुई मौत

आजमगढ़ : जहानागंज के असोना गांव के बाहर सोमवार को पोखरे में एक व्यक्ति का शव पाया गया। उसकी पहचान ग्राम देवरिया आइमा (मुबारकपुर) निवासी पेंटर त्रिभुवन के रूप में की गई। त्रिभुवन रविवार की सुबह शौच के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरफ गए थे। काफी देर तक नहीं लौटे, तो स्वजन तलाश करने निकले। काफी तलाश के बाद उनका कपड़ा, चप्पल व पानी का डिब्बा खेत की मेड़ की आड़ में मिला। सूचना पर पुलिस शव की तलाश में जुटी, लेकिन पता नहीं चला। सोमवार को ग्रामीणों ने पोखरे में शव देख सूचना पुलिस को दी। वहीं मुबारकपुर के पाही जमीन पाही गांव के बाहर रविवार को पोखरे में गिरने से साइकिल सवार बुनकर की मौत हो गई। पाही जमीन पाही निवासी कोदई राम बुनकर थे। वह घर से रसूलपुर में बुनाई करने के लिए निकले थे। गांव के बाहर पहुंचे थे कि साइकिल अनियंत्रित होने के कारण पोखरे में गिर पड़े। काफी देर बाद उधर से गुजर रहे गांव लोगों की नजर पड़ी, तो बाहर निकाला। बचा लेने की उम्मीद में उपचार के लिए ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment