.

.

.

.
.

आजमगढ़: पंचायत उप चुनाव के लिए बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टी


चार अगस्त को प्रधान के दो और बीडीसी सदस्य के दो पदों के लिए होगा मतदान

आजमगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में जिले के तीन विकास खंडों में प्रधान के दो(10 प्रत्याशी) व बीडीसी सदस्य के दो (छह प्रत्याशी) सहित कुल चार पदों (16 प्रत्याशी)के लिए 11 बूथों पर चार अगस्त को सुबह सात से पांच बजे तक मतदान होगा। कुल 6335 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। बुधवार को संबंधित ब्लाक मुख्यालयों से बैलेट पेपर, बैलेट बाक्स व अन्य चुनाव सामग्री लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां बूथों को रवाना हुईं।
ब्लाक अहरौला, फूलपुर एवं जहानागंज के कुल पांच मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। संबंधित एसडीएम जोनल व तहसीलदार सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय आरके सिंह ने बताया कि अहरौला की ग्राम पंचायत कोतवालीपुर में प्राथमिक पाठशाला कोतवालीपुर व सतुवहिया में प्राथमिक पाठशाला सतुवहिया, ब्लाक फूलपुर की ग्राम पंचायत कतरानूरपुर में प्राथमिक पाठशाला मियाकरीमपुर और ब्लाक जहानागंज की ग्राम पंचायत करउत में प्राथमिक पाठशाला करउत एवं प्राथमिक विद्यालय चौबेपुर में मतदान होगा। इन विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। पांच अगस्त को सुबह आठ बजे से संबंधित ब्लाक मुख्यालय पर मतगणना होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment