.

.

.

.
.

आजमगढ़: रक्षा बंधन पर बहनों ने रोडवेज बसों से की मुफ्त यात्रा


इस बार सरकार ने बहनों को दो दिनों तक मुफ्त यात्रा की सौगात दी है

आजमगढ़: रक्षा बंधन पर बहनें बगैर जेब ढीली किए एक बार फिर अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंचीं। सरकार ने उन्हें परिवहन निगम की बसों में दो दिनों तक मुफ्त यात्रा की सौगात दी है। यह सुविधा 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक मिलेगी।
-बहनों को परेशानी न होने पाए, इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों का संचालन किया है। निश्शुल्क सफर की सौगात पहली बार वर्ष 2018 में लागू हुई थी। इसके बाद हर साल 24 घंटे यात्रा की सौगात मिल रही है, लेकिन अबकी पर्व 11 और 12 अगस्त को मनाए जाने के कारण दो दिनों तक सुविधा प्रदान की गई है। इससे बहनों के चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आई। बस में सवार हो भाई के घर पंहुची एक बहन ने कहा कि सरकार की मुफ्त यात्रा का निर्णय अत्यधिक सराहनीय है। किसी तरह की कोई दिक्कत हमें नहीं हुई। पुरानी कोतवाली की महिला इलाहाबाद अपने भाई को रखी बांधने रोडवेज बस से जाते समय कहीं कि बस की मुफ्त सेवा से काफी सुविधा हुई है। भाई के घर तक जाना आसान हो गया है। पहले सोचना पड़ता था। आरएम केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि महिलाओं का टिकट जीरो बैलेंस पर रहेगा। सुबह से ही बसों में भीड़ उमड़ रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment