बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव में हुई घटना,हत्यारा पुत्र फरार
आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गांव में बुधवार की रात पुत्र ने ईंट से सिर पर प्रहार कर पिता को मारकर पोखरे में फेंक दिया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपित पुत्र फरार हो गया। आसपास के लोगों के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी तक दी, जिससे लोग डर गए। बालकिशुन सरोज व उनके छोटे पुत्र बबलू सरोज के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। वह अपने पुत्र व पत्नी के साथ गांगी नदी के बगल में पोखरे के भीटे पर झोपड़ी में रहते थे। प्रतिदिन रात को बालकिशुन व उनकी पत्नी इसरावती गांव स्थित घर से अपने बेटे का खाना लेकर आते थे। बुधवार की रात वह अकेले ही खाना लेकर आए थे। पिता व पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर पुत्र हमलावर हो गया और ईंट से अपने पिता के सिर पर कई वार कर दिया। हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। इस पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। लोगों ने यूपी-112 को घटना की जानकारी दी। पुलिस के आने पर वह दम तोड़ चुके थे। मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। दो बेटी की शादी हो गई है। एक बेटी ज्योति की नहीं हुई है। उनके बड़े पुत्र पिंटू ने तीन वर्ष पूर्व इसी पोखरे पर नीम के पेड़ से फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली थी। उसकी पत्नी संतोष चार बच्चों के साथ मायके में रहती हैं। बालकिशुन मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। आरोपित पुत्र दिन भर इधर-उधर घूमता रहता है। इसको लेकर पिता व पुत्र में अक्सर विवाद होता था। एसओ संजय सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी इसरावती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment