संगठित गैंग बनाकर चैन स्नेचिंग, लूट जैसे अपराध करते है - एसपी
आजमगढ़: सोमवार को सूरज सरोज गैंग में चार बदमाशों को शामिल करते हुए सूचीबद्ध किया गया। इस गैंग का कोड डी-98 नंबर होगा। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अपराधी सूरज सरोज निवासी सरायमोहन थाना बरदह एक संगठित गैंग बनाकर चैन स्नेचिंग, लूट जैसे अपराध करता है। गैंग में राजेश गोंड निवासी हरईरामपुर, चांद कुमार निवासी मुड़हर थाना गंभीरपुर, अशोक उर्फ प्रधान व दीपक निवासी सरायमोहन थाना बरदह को शामिल किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment