.

.

.

.
.

आजमगढ़: 143 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार देने के लिए पंहुचे मुख्‍यमंत्री योगी


सीएम पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के पैतृक गांव हरिहरपुर भी जाएंगे

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ आइटीआइ मैदान में 143 करोड़ की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए पहुंच गए। सीएम पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के पैतृक गांव हरिहरपुर भी जाएंगे। हरिहरपुर को सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन मैदान में 11.45 बजे लैंड किया। वहां गार्ड आफ आनर के बाद सड़क मार्ग से आइटीआइ मैदान पहुंचेंगे, जहां 143 करोड़ की 50 परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। आइटीआइ में बने सभा मंच पर मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, भूपेंद्र सिंह चौधरी, पूर्व मंत्री यशवंत सिंह, विधानपरिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक समेत कई बड़े नेता पहुंच चुके थे।
आजमगढ़ से योगी शाम पांच बजे वाराणसी आएंगे और सर्किट हाउस में विकास कार्य, लोक कल्याणकारी योजनाओं व कानून-व्यवस्था पर मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव के दर्शन करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन लखनऊ चले जाएंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment