.

.

.

.
.

आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस पर जिले को 1171 परियोजनाओं की मिलेगी सौगात


ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा व सांसद दिनेश लाल ‘निरहुआ’ करेंगे लोकार्पण

आजमगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त को जिले को 372 अमृत सरोवर सहित 1171 परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। कलेक्ट्रेट के समक्ष स्थित बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर पार्क में आयोजित उत्सव में मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा व विशिष्ट अतिथि सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ सुबह 8.30 बजे परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जनप्रतिनिधि, डीएम विशाल भारद्वाज और विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उसी दिन उसी समय संबंधित परियोजना स्थल पर ध्वज फहराने संग पौधारोपण भी किया जाएगा।
सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि जिन परियोजनाओं को लोकार्पण होना है, उसमें ग्राम्य विकास विभाग के पंचायती राज विभाग के 211 पंचायत भवन,121 सामुदायिक शौचालय, 12 अंत्येष्टि स्थल, मनरेगा योजना के अंतर्गत 110 आपेन जिम, 44 गोशाला, 372 अमृत सरोवर और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 13 संकुल स्तरीय संघ के कार्यालय(सीएलएफ) और 228 ग्राम संगठन कार्यालय शामिल हैं। सीडीओ ने बताया कि सभी संबंधित परियोजनाओं के लोकार्पण और वहां ध्वजारोहण और पौधारोपण की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment