एसपी ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने पर की कड़ी कार्रवाई
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आज एक कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने के आरोपित सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित 7 अभियुक्तों को शिक्षा माफिया घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा आज थाना प्रभारी रानी की सराय की प्रेषित आख्या एवं क्षेत्राधिकारी नगर, अपर पुलिस अधीक्षक के संस्तुति का सम्यक परिशीलनोपरान्त पाया गया कि जनपद आजमगढ़ के थाना कंधरापुर से 02, थाना रानी की सराय से 02, थाना सिधारी से 01, थाना मुबारकपुर से 01 तथा जीयनपुर से 01 (कुल 07 अभियुक्त) द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराते है तथा नकल कराने के नाम पर अवैध धनोर्पाजन करने जैसे अपराध में संलिप्त है, आपस में साठ-गाठ करके सेटिंग वाले विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र रखवाया जाता है। इस सभी अपराधियों द्वारा आर्थिक लाभ के लिए योजना बनाकर परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र के अन्दर नकल कराने का ठेका लिया जाता है। इनके द्वारा के गये कृत्यों से विद्यार्थियों का जीवन अंधकारमय हो रहा है, जो सामाजिक स्तर पर एक घृणास्पद कार्य है। इनके भय एवं आतंक से आम दृ जनमानस में काफी रोष व्याप्त है। इनके आपराधिक क्रियाकलापों पर प्रभावी कार्यवाही/अंकुश लगाने एवं सतर्क दृष्टि रखे जाने हेतु ’शिक्षा/नकल माफिया’ के रूप में चिन्हित किया जाता है। जिनका विवरण निम्नवत है। 1. ’अभियुक्त वेद प्रकाश यादव पुत्र स्व0 बलिराम यादव निवासी भदुली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़,’ मार्डन इण्टर कालेज भदुली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ का मैनेजर है। 2. ’अभियुक्त सूर्य प्रकाश यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी आजमपुर थाना कंधरापुर, आजमगढ़,’ हरिशचन्द्र इण्टर कालेज भदुली थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ का मैनेजर है। 3. ’अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार राय उर्फ बब्लू राय पुत्र रामचेत राय निवासी देवड़ा दामोदरपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़,’ डी0आई0ओ0एस0 कार्यालय जनपद आजमगढ़ में लिपिक पद पर नियुक्त है। 4. ’अभियुक्त इसरार अहमद पुत्र रहमतुल्लाह निवासी सम्मोपुर आईमा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़,’ शेख रहमत इण्टर कालेज थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ का मैनेजर है। 5. ’अभियुक्त सिकन्दर यादव पुत्र मुलचन्द यादव निवासी सेमरहा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़,’ महात्मा गांधी इण्टर कालेज सेठवल, थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ का मैनेजर है। 6. ’अभियुक्त सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय पुत्र सुनील राय निवासी कुकुड़ीपुर थाना मुबारकपुर जनद आजमगढ़,’ क्रास वैली इण्टर कालेज थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ का मैनेजर है। 7. ’अभियुक्त धीरज राय पुत्र रामनयन राय निवासी हरैया थाना जीयनपुर जनप आजमगढ़,’ विप्लव विक्रम राय महिला महाविद्यालय हरैया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ का मैनेजर है।
Blogger Comment
Facebook Comment