बच्चों से सवाल पूछे और जवाब से संतुष्ट होकर पुरस्कृत किया
आजमगढ़ : विकास खंड मार्टीनगंज के प्राथमिक विद्यालय बनगांव का निरीक्षण करने पहुंचे उप जिलाधिकारी विशाल कुमार ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्याह्न भोजन किया। इससे बच्चे उत्साहित दिखे। उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल पूछे और जवाब से संतुष्ट होकर पुरस्कृत किया। निरीक्षण में सबकुछ ठीक मिला। भोजन करने के स्थान पर धूप देख तिरपाल लगवाया। विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान से खड़ंजा बिछवाने व नया बाथरूम बनाने के लिए कहा। सफाई कर्मी के न आने की जानकारी पर कार्रवाई का भरोसा दिया। खंड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह, ग्राम प्रधान अशोक राजभर, ऋषिकेश यादव, सुषमा यादव, जीत बहादुर यादव आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment