मुफ्त राशन वितरण में पश्चिम बंगाल माडल लागू करने की मांग की
आजमगढ़ : जिलें के मार्टीनगंज ब्लाक के कोटेदारों ने सोमवार को नौ सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की। कोटेदारों का कहना था कि आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश के कोटेदार आंदोलित हैं। ज्ञापन के माध्यम से राशन डीलरों को न्यूनतम मार्जिन 440 प्रति क्विंटल एवं न्यूनतम मासिक आय की गारंटी 50 हजार सुनिश्चित करने की मांग की गई। चावल, गेहूं, चीनी की हैंडलिंग हानि एक किलो प्रति क्विंटल करने, खाद्य तेल, दाल की आपूर्ति राशन डीलरों की दुकानों से की जानी चाहिए। कहा कि जूट के बोरों में राशन न मिला, तो स्टाक का उठान बंद कर देंगे। कहा कि सभी नागरिकों को मुफ्त राशन वितरण के लिए पश्चिम बंगाल माडल लागू किया जाए। कोरोना पीड़ित डीलरों को मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर ब्लाक कोटेदार संघ के अध्यक्ष रामबचन यादव, उपाध्यक्ष प्रेमचंद, आशीष राय, अनिल कुमार, हीरालाल गुप्ता, गजराज यादव, दिलीप, जगराम, दिलीप राजभर आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment