.

.

.

.
.

आजमगढ़: कुलपति ने केंद्रों पर परखी विश्वविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था


05 अगस्त तक चलेंगी महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

आजमगढ़: महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय की चल रही सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा का शनिवार को कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने मऊ जिले में निरीक्षण किया। कुलपति ने द्वितीय पाली में चल रही परीक्षा के समय मोहम्मदाबाद स्थित संत गणिनाथ राजकीय महाविद्यालय के नोडल केंद्र में उत्तरपुस्तिकाओं के रखरखाव को देखा। उसके बाद सर्वोदय पीजी कालेज घोसी के नोडल केंद्र और विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। द्वितीय पाली में एमए हिंदी और एम.काम और बीए प्रथम के संगीत विषय की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा की व्यवस्थाएं सामान्य मिलीं। मऊ अस्पताल में भर्ती स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप तिवारी का कुशलक्षेम जानने के लिए सत्यम अस्पताल भी गए। विश्वविद्यालय के अधीन 20 जुलाई से चल रहीं परीक्षाएं पांच अगस्त तक चलेंगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment