.

.
.

आजमगढ़: विदेशी मूल की महिला को लेकर नौकर हो गया फरार


पीड़‍ित पति ने पुलिस के बाद भाजपा कार्यालय में लगाई गुहार

आजमगढ़: जिले में विदेशी मूल की पत्‍नी को लेकर पति का नौकर भाग गया लेकिन थाने पहुंच शिकायत करने के बाद भी पुलिस जाग नहीं रही है। पीड़‍ित नेपाल निवासी पति ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर शिकायत करने के साथ ही मदद मांगी है। इस बाबत पार्टी की ओर से पुलिस से पूछताछ करते हुए मदद की अपील की गई है। पूरा मामला निजामाबाद क्षेत्र का हैं जहां नेपाली मूल की महिला को लेकर एक युवक फरार हो गया तो आनन फानन तलाश शुरू की गई, थाने पहुंचकर अर्जी लगाई तो भी मदद नही मिली। आजिज आकर पति को भाजपा कार्यालय में शिकायत करनी पड़ी। आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद में नेपाली मूल की महिला को लेकर एक नौकर फरार हो गया। नेपाल राष्ट्र के पर्वत बागलाम मलाज के निवासी व्यक्ति ने बताया कि निजामाबाद में परिवार के साथ वह रहते थे और रानी की सराय और निजामाबाद में रेस्टोरेंट भी चलाते थे। प्रार्थी का रेस्टोरेंट निजामाबाद में चाइनीज रेस्‍टोरेंट है और दुकान पर साफ सफाई के लिए उन्होंने अरमान पुत्र इरफान ग्राम सीधा सुल्तानपुर थाना सरायमीर को रखा था। आरोप है की दो दिन पूर्व रात्रि में दुकान का नौकर अरमान उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया और जो अपने साथ एक लाख रुपया कैश और पांच थान सोना भी ले गई। जब इसकी सूचना पीड़ित को हुई तो अपनी पत्नि को फोन लगाया जो लगातार स्विच ऑफ मिला। लाख कोशिश करने के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पीड़ित ने थाना निजामाबाद में नामजद तहरीर दी। आरोप है की पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की लीपापोती कर रही हैं। पीड़ित विदेशी मूल का है, छोटा बच्चा लेकर थाना का चक्कर लगा रहा है,अब पीड़ित ने भाजपा कार्यालय में जाकर मदद की गुहार लगायी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment