.

.

.

.
.

आजमगढ़: रंग नही ला रही कामर्शियल वाहनों के टैक्स पर सरचार्ज छूट की योजना


20 करोड़ के सापेक्ष अब तक जमा हुए मात्र 12.50 लाख

आजमगढ़: कामर्शियल वाहनों के बकाया टैक्स पर लगे सरचार्ज में छूट देने के लिए संभागीय परिवहन विभाग की योजना परवान नहीं चढ़ा पा रही है। जिले में आठ हजार वाहन स्वामियों पर 20 करोड़ रुपये का सरचार्ज बकाया है। अभी तक 42 वाहन स्वामियों ने छूट का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया हैं। अभियान के इतने दिन बीत जाने के बाद भी बुधवार को मात्र 25 वाहन स्वामियों ने छूट का लाभ उठाया है। इनसे अभी तक 12.50 लाख रुपये का सरचार्ज वसूला गया है। टैक्स बकाए पर वाहन स्वामियों को छूट का लाभ लेने के लिए सूचना भी दी जा रही है। इसके बाद भी प्रगति अच्छी नहीं मिल पा रही है।
योजना के तहत टैक्स पर लगे सरचार्ज को पूरी तरह से माफ किया जाएगा। छूट में एक लाख से कम बकाया वालों को एकमुश्त जमा करना होगा और इससे ऊपर वाहनों के लिए किस्त की व्यवस्था है। इसमें उनका सरचार्ज पूरा माफ करते हुए पहली किस्त में 50 हजार रुपये और उसके बाद की धनराशि दो किस्त में जमा करनी होगी। सभी बकाया टैक्स वाले वाहन स्वामियों को इस योजना का लाभ मिलना है। इसका लाभ एक अप्रैल 2020 तक के पंजीकृत वाहनों को ही मिलेगा। एआरटीओ प्रशासन सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि कामर्शियल वाहन के टैक्स पर सरचार्ज की सूची में शामिल वाहन स्वामियों को नोटिस भेजी गई है। अभी तक अच्छी प्रगति नहीं हुई है। प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment