एक स्टेशन एक उत्पाद योजना में लगे स्टाल पर भी जानकारी ली
आजमगढ़ : महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने शुक्रवार को वाराणसी-शाहगंज-आजमगढ़ रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, टिकट काउंटर, आरसीसी बेंच, स्टालों, प्रतीक्षालयों, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, सामान्य यात्री लाउंज एवं उसमें बने एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल को देखा। उन्होंने रेलवे की एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत स्टेशन पर लगाए गए आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी एवं खिलौनों के स्टाल पर उत्पादों का ब्यौरा लिया। निरीक्षण यान से विंडो निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग एवं ओवर हेड ट्रैक्शन की मानिटरिंग की। इस खंड के स्थाई एवं अस्थायी सतर्कता आदेशों का भी संज्ञान लिया। रेल खंड के सभी स्टेशनों पर दोहरीकरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए स्टेशनों पर समुचित संसाधनों, पैदल उपरिगामी पुल, 24 कोचों के अनुरूप हाई लेवल प्लेटफार्म, स्टेशन पर विद्युत प्रकाश, हाईमास्ट लाइट के प्रविधान, पीने के पानी वाटर बूथ, शौचालय, दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप बनाने, मानक के अनुसार स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद महाप्रबंधक मऊ-औड़िहार-गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खंड के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी रामाश्रय पांडेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा. अभिषेक, आशुतोष शुक्ला, रजत प्रिय, कर्षण विनीत श्रीवास्तव, सीपी कुजूर आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment