घर-घर जाकर स्वास्थ्य टीमें लोगों को बीमारियों से बचाव के उपाय बताएगी
आजमगढ़: संचारी रोगों को काबू करने के लिए शुक्रवार से जिले में महाभियान की शुरुआत हो गई। अपर जिलाधिकारी आजाद भगत सिंह ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे हाथों में संचारी रोगों से बचाव के टिप्स लिखी तख्तियां लिए लोगों को खतरनाक बीमारियों के बचाव का संदेश दे रहे थे। सीएमओ डा. इंद्र नारायण तिवारी ने कहा कि जागरुकता से ही किसी भी बीमारी से बचा जा सकता है। अभियान में घर-घर जाकर स्वास्थ्य टीमें लोगों को बीमारियों से बचाव के बारे में बताएंगी। कहा कि स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर जिले में बीमारियों से बचने के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान चला रहा है। हमारी टीमें घर-घर जाकर मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। 15 जुलाई के बाद 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। बीमारियों से बचाने के दवाओं के किट दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जल संस्थान, नगर निगम, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास, मनोरंजन कर, ग्राम विकास, सूचना विभाग, पशुपालन, मत्स्य, स्वच्छ भारत मिशन, नागरिक सुरक्षा विभाग, एनजीओ के लोग अभियान में सहभागिता करेंगे। सभी विभागों से एक-एक नोडल अधिकारी संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए चुना गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाई प्रसाद, नोडल अधिकारी डा. एके चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी, बिजेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment