.

.

.

.
.

आजमगढ़: वर्षा के लिए मांगी दुआ , पढ़ी गई सामूहिक नमाज


बिलरियागंज में जामियातुल फलाह के परिसर में विशेष नमाज पढ़ी गई

आजमगढ़: वर्षा नहीं होने से उत्पन्न समस्या से निजात पाने के लिए अब ऊपर वाले से प्रार्थना शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत शनिवार को बिलरियागंज से की गई। मुस्लिम समुदाय ने बाजार स्थित जामियातुल फलाह के परिसर में सुबह आठ बजे वर्षा के लिए विशेष नमाज इस्तिस्का पढ़ी। अल्लाह-त-आला से दुआ की और अपने गुनाहों के लिए माफी मांगी। नमाज पढ़ा रहे जामियातुल फलाह के डायरेक्टर मौलाना ताहिर मदनी ने कहा कि जब धरती पर पाप बढ़ जाता है, मानवता समाप्त होने लगती है, आदमी त्राहि-त्राहि करने लगता है तो अल्लाह की तरफ से आजाब आता है। तब खुदा की तरफ से वर्षा रोक दी जाती है। जमीन जगह-जगह कई टुकड़ों में फट गई है। पशुओं के लिए चारा मिलना मुहाल हो गया है। नमाज पढ़ते वक्त सभी लोग सजदे में सिर रखकर सिसकते हुए रोने लगे और अल्लाह के सामने अपने गुनाहों की माफी मांगने लगे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment