जीआरपी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज शिनाख्त में जुटी
आजमगढ़: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर गोदान एक्सप्रेस की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गई। उसके पास ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मुंबई से छपरा जाने वाली गोदान एक्सप्रेस शुक्रवार देर शाम आजमगढ़ स्टेशन पहुंची थी। यहां से छपरा के लिए रवाना होते ही एक अधेड़ व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी प्रभारी राकेश शर्मा मय दलबल के मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू किया।घंटों प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी तो पुलिस ने शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जीआरपी प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 55 साल है। वह मैरून रंग का शर्ट, नीला चेकदार लुंगी पहने हुए है।
Blogger Comment
Facebook Comment