.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिले में गूंजा मंगल पांडेय अमर रहें का नारा...



जंग-ए-आजादी के प्रथम नायक मंगल पांडेय की जयंती पर निकाली गई प्रभात फेरी

आजमगढ़: तिरंगे को ऊंचा रखना, जब तक दिल में जान है। मंगल पांडेय अमर रहें, अमर रहें...यह नारा मंगलवार की सुबह जिले में गूंजा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 1857 की जंग-ए-आजादी के नायक मंगल पांडेय की जयंती पर राजकीय बालिका इंटर कालेज से एनसीसी के कैडेटों व छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। कतारबद्ध एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं विकास भवन, कलेक्ट्रेट, नेहरू हाल, रैदोपुर, डीएवी कालेज होते हुए पुन: जीजीआइसी पहुंचे। इससे पूर्व एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
-एडीएम प्रशासन ने कहा कि प्रभात फेरी के माध्यम से बलिदानी मंगल पांडेय के बारे में जन-जन को जागरूक करना है। बताया कि 1857 में मंगल पांडेय के विद्रोह ने फिरंगियों की नींद उड़ा दी थी। उसी समय से बलिया को बागी धरती का नाम मिला। बलिदानी मंगल पांडेय की जयंती पर माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में 1857 की क्रांति से संबंधित स्वतंत्रता सेनानी पर इतिहास लेखन, वाद-विवाद एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, डीआइओ अशोक कुमार, प्रधानाचार्य ललिता देवी थीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment