.

.

.

.
.

आजमगढ़: स्वदेशी के पथ पर चलना ही चंद्रशेखर जी को सच्ची श्रद्धाजंलि -यशवंत सिंह


संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व पीएम की 15वीं पुण्यतिथि

आजमगढ़ : रामपुर जहानागंज स्थित चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट पर शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 15वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने कहा कि स्वदेशी के रास्ते पर चलकर ही भारत अपना पुराना गौरव हासिल कर सकता है। देश के सभी दलों को चाहिए कि वह स्वदेशी अपनाने और स्वदेशी के पथ पर चलने का सार्वजनिक रूप से संकल्प लें। इस रास्ते पर चलते रहना ही चंद्रशेखर को वास्तविक श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि सात वर्षों से सूबे के लोकतंत्र सेनानी चीन निर्मित सामग्री का बहिष्कार आंदोलन चला रहे हैं। इसका व्यापक असर पड़ा है। लोग अब प्रयास करते दिखते हैं कि चीन निर्मित समान न लें। उन्होंने कहा है कि चीन निर्मित सामग्री बहिष्कार आंदोलन को अब व्यापक रूप देने का समय आ गया है। विदेश निर्मित सामान के बहिष्कार का निर्णय लेना चाहिए। बताया कि जब से देश में नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई हैं, तब से सरकारी महकमों में स्वदेशी का चलन बढ़ा है। लेकिन जरूरी है कि हम सभी लोग अपने-अपने स्तर पर फैसला लें कि विदेश निर्मित सामानों का उपयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा तुर्क नेता चंद्रशेखर के संघर्षों भरे जीवन से प्रेरणा लेकर हमें उनके पदचिह्नों पर चलकर देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान ट्रस्ट के प्रबंधक बृजेश कांदू, लालबहादुर सिंह लालू, रमेश कनौजिया, अशोक पांडेय, सुनील सिंह बल्लू थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment