छात्रा लाईबा नूर ने हाईस्कूल में 96% अंक के साथ जिले में 9वीं रैंक हासिल किया
आजमगढ़ : चिल्ड्रेन च्वाइस पब्लिक स्कूल नेवादा तहबरपुर की छात्रा लाईबा नूर ने सीबीएसई हाई स्कूल में 96 फीसदी अंक के साथ जिले में 9th रैंक पाया। जनपद वासियों के साथ ही स्कूल के अध्यापकों ने लाईबा नूर की इस सफलता पर उसे बधाई दी है। चिल्ड्रेन च्वाइस पब्लिक स्कूल नेवादा तहबरपुर के छात्रों ने सीबीएसई हाई स्कूल में शत प्रतिशत परीक्षाफल देने में सफलता हासिल की । लाईबा नुर ने जहां 96 फीसदी अंक पाया, वहीं स्कूल के 30 फीसदी बच्चे 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाए। वहीं 50 फिसदी बच्चे 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाए। विद्यालय का रिजल्ट 100 फिसदी रहा। जिसके लिए मैनेजर अजय राय व प्रधानाचार्या अंजना राय सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Blogger Comment
Facebook Comment