.

.
.

आजमगढ़: मुसहर बस्ती में आग से तीन मड़इयां राख


फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहांपुर की मुसहर बस्ती में लगी आग

आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहांपुर की मुसहर बस्ती में मंगलवार की सुबह आग लगने से तीन मड़इयां जलकर राख हो गईं। लोगों ने किसी तरह से आग को काबू में तो किया, लेकिन तब तक सबकुछ नष्ट हो चुका था। अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था, लेकिन अनुमान लगाया गया है कि भोजन बनाने के बाद चूल्हे की चिंगारी के कारण आग लगी होगी।
बस्ती में मुसहरों का चार परिवार रहता है। इसमें तीन ने आसपास, जबकि एक ने कुछ दूरी पर मड़ई बनाया है।
पीड़ित संजय ने बताया कि हादसे के पहले परिवार के सभी सदस्य धान की रोपाई करने के लिए गए थे। घर पर छोटे-छोटे बच्चे ही थे। कुछ ही देर बाद हम लोग रोपाई छोड़कर पहुंचे, लेकिन आग की लपटों के आगे बेबस हो गए।
मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सूबेदार यादव ने हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया, साथ ही अपने स्तर से 50 किलो चावल, 50 किलो गेहूं आदि रोजमर्रा का सामान उपलब्ध कराया। हादसे की खबर फूलपुर तहसील को भेजी, लेकिन तहसील से कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment