बिना अनुमोदित शिक्षक कार्य में लगे मिले,जांच के आदेश
आजमगढ़: महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के अधीन स्नातक द्वितीय सेमेस्टर एवं परास्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने तीसरे दिन जिले के गांधी पीजी कालेज मालटारी एवं केएन सिंह महिला महाविद्यालय जीयनपुर में द्वितीय पाली के अंतर्गत बीएससी प्रथम वर्ष प्राणी विज्ञान, एमए प्रथम वर्ष गृह विज्ञान,भूगोल,राजनीतिशास्त्र की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। नोडल केंद्र गांधी पीजी कालेज मालटारी में प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका वितरण का भी हाल जाना। केएन सिंह महिला महाविद्यालय जीयनपुर में कुलपति ने कई अनियमितताएं पाईं। विश्वविद्यालय के बिना अनुमोदित शिक्षक परीक्षा कार्य में लगे थे। आंतरिक सचल दस्ते में दफ्तर के कर्मचारी लगाए गए थे। कुलपति ने तत्काल जांच के आदेश दिए। कुलपति ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी अनियमितता और नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित परीक्षा केंद्र व महाविद्यालय के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उनके साथ डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव भी थे।
Blogger Comment
Facebook Comment