20 जुलाई को नामांकन की अंतिम तिथि,चार अगस्त को मतदान,ग्राम पंचायत सदस्यों के 168 पद भी रिक्त हैं
आजमगढ़: निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। जिसके तहत 20 जुलाई को नामांकन पत्र करने की अंतिम तिथि है। 21 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच और 22 जुलाई को नामांकन पत्र वापसी के साथ प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। चार अगस्त को सुबह सात सात बजे से छह बजे तक मतदान और पांच अगस्त को सुबह आठ बजे से मतगणना की जाएगी। इस उपचुनाव के लिए जनपद में अधिसूचना जारी हो गई है। जनपद में ग्राम प्रधानों के चार पद, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के नौ पद और ग्राम पंचायत सदस्यों के 168 पद रिक्त चल रहे हैँ। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानिक राकेश सिंह ने बताया की तैयारी शुरू कर दी गयी है।
Blogger Comment
Facebook Comment