.

.

.

.
.

आजमगढ़: बकरीद की नमाज के बाद हर्ष फायरिंग से अफरातफरी


गंभीरपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लाइसेंसी असलहा जब्त किया

आजमगढ़: जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चिवटही गांव में रविवार को ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज के बाद एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर दी। गोली की आवाज से मौके पर अफरातफरी मच गई। मस्जिद के बाहर तैनात पुलिसकर्मी दौड़ पड़े। पुलिस ने फायरिंग की सूचना उच्चाधिकारी को देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चिवटही गांव स्थित मस्जिद में रविवार सुबह बकरीद की नमाज अदा की जा रही थी। नमाज के बाद लोग बाहर निकल रहे थे। इसी समय स्थानीय निवासी गालिब पुत्र लाल मोहम्मद ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दिया। संयोग ठीक रहा कि किसी को गोली नहीं लगी। वहीं गोली चलने से मस्जिद के बाहर अफरातफरी मच गई। मस्जिद के बाहर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी तो वह भागकर मौके की दौड़ पड़े। चौकी इंचार्ज राम निहाल ने इसकी जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दी। उच्चाधिकारी के निर्देश पर गालिब को तत्काल असलहा समेत हिरासत में ले लिया गया। सूचना मिलते ही सीओ सदर सौम्या सिंह, गंभीरपुर थाना प्रभारी राम प्रसाद बिंद भी घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्यवाही होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment