.

.

.

.
.

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी तीन अगस्त को आएंगे जनपद में


संभावित कार्यक्रम की सूचना मिलने बाद प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा

आजमगढ़: लोकसभा सदर सीट के लिए हुए उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के जीत हासिल करने बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन अगस्त को जिले में आएंगे। सीएम कार्यालय से संभावित कार्यक्रम की सूचना मिलने बाद प्रशासनिक अमला तैयारी में जुट गया है। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री मंदुरी एयरपोर्ट सहित पूरी हो चुकी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। भाजपा के पदाधिकारी भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।
प्रशासनिक स्तर से भी मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की चर्चा है। इसके लिए राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर के हेलीपैड स्थल और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी जा रही है। वर्षा का मौसम होने के कारण संभावना है कि राजकीय मेडिकल कालेज के आडिटोरियम हाल में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। यहीं पर कई विभागों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देंगे, जिसमें पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना, घरौनी, स्वयं सहायता समूह आदि की महिलाएं व लाभार्थी शामिल हैं। भाजपा के सूत्रों ने भी बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर संगठन की ओर से भी तैयारी की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment