.

.
.

आजमगढ़: सरकारी भूमि पर बने 35 मकानों पर बेदखली का नोटिस चस्पा


सगड़ी तहसील के चांदपट्टी मेहरा गांव में प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया

आजमगढ़: सगड़ी तहसील के चांदपट्टी मेहरा गांव में सरकारी जमीन पर बने 35 मकानों पर बेदखली के लिए तहसील प्रशासन ने बुधवार को नोटिस चस्पा किया। सगड़ी तहसील के चांदपट्टी मेहरा गांव में सरकारी जमीन पर कई दशक पहले से 50 परिवार मकान बनाकर रहते हैं। 2018 में गांव के ही मोहम्मद अली ने सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे की शिकायत की। शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मोहम्मद अली हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट के निर्देश पर 2018 में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किए लोगों के खिलाफ तहसीलदार न्यायालय में 15 सी का मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमे में 35 लोगों के खिलाफ बेदखली का निर्णय हुआ।
उसके बाद 35 लोगों के घरों पर लेखपाल रितेश और अन्य तहसील के कर्मचारियों ने नोटिस चस्पा किया। नोटिस का विरोध करते हुए जौवाद खान, अबू सहमा, अब्दुलरब, संतू आदि ने कहा कि जमाने से हम लोग इस जमीन पर घर मकान बनाकर रहते चले आ रहे हैं। अगर यह मकान गिरा दिया गया तो हम लोग कहां जाएंगे। तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि नोटिस चस्पा कर दिया गया है। तीन दिनों के अंदर सबको अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। समय सीमा के अंदर सरकारी जमीन नहीं खाली की गई तो हम लोग खुद जमीन खाली करा देंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment