महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय पहली बार परीक्षा कराएगा
आजमगढ़: महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय पहली बार परीक्षा कराने जा रहा है। 20 जुलाई से होने वाली स्नातक द्वितीय सेमेस्टर व परास्नातक प्रथम वर्ष की विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के शुचितापूर्ण संचालन की तैयारी तेज हो गई है। परीक्षाओं के सुगम संचालन के लिए आजमगढ़ और मऊ जिले में बनाए गए 18 नोडल केंद्रों की सूची का अनुमोदन किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि समयाभाव के कारण विशेष व्यवस्था के रूप में प्रश्नपत्रों के साथ उत्तरपुस्तिका का वितरण भी संबंधित नोडल केंद्रों से ही किया जाएगा। डीएवी पीजी कालेज के अस्थायी कार्यालय के सभागार में कुलपति प्रो. पीके शर्मा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शासनादेश के अनुरूप सीसीटीवी और आडियो रिकार्डर की व्यवस्था रहेगी। विश्वविद्यालय के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्र लाइव जुड़े रहेंगे। मैं खुद कंट्रोल रूम से सीसीटीवी लाइव फीड के माध्यम से परीक्षा की मानीटरिंग करूंगा। शुचिता के लिए परीक्षा केंद्रों का औचक व भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। निगरानी के लिए जनपदवार उड़ाका दल का गठन किया जाएगा, जो संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का औचक पर्यवेक्षण करेंगे। अनियमितता पाए जाने पर तत्काल आनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय को आख्या प्रस्तुत कर सकेंगे। परीक्षा नियमावली का भी अनुमोदन किया गया है, जो दोनों जिले के प्रत्येक महाविद्यालय के लिए बाध्यकारी होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment