.

.

.

.
.

आजमगढ़: पेंचक सिलाट खेल के तकनीकी प्रशिक्षण शिविर शुरू



पूर्वांचल के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएं, यही लक्ष्य - सूरज प्रकाश


आजमगढ: पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ द्वारा पांच दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन टाइनी टाट्स स्कूल, रैदोपुर आजमगढ़ में लगाया गया है। जिसका शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय पेंचक सिलाट खिलाड़ी व पेंचक सिलाट खेल संघ उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस 5 दिवसीय टेक्निकल ट्रेनिंग कैम्प के माध्यम से जनपद- आज़मगढ़, मऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़,अम्बेडकर नगर ,आगरा, लखनऊ के खिलाड़ियों को आवासीय व्यवस्था देकर तकनीकी रूप से सभी मापदंडों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि पूर्वांचल के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति ठीक ढंग से दर्ज कराएं और विजय हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन करें ।प्रशिक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश टीम के कोच ज्ञानेन्द्र चौहान मौजूद रहेंगे जो खेल की बारीकियों तथा विश्व चैंपियनशिप व एशियन गेम्स के नियमों के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। पेंचक सिलाट एशियन गेम्स,पुलिस गेम्स, विश्वविद्यालय खेलों, में भी शामिल हैं तथा केंद्र सरकार के सभी नौकरियों में इसके खिलाड़ी खेल कोटे से भर्ती हो रहें है, इस खेल में युवाओं को अपार संभावनाएं है।
प्रशिक्षण शिविर में दिनेश चौहान, शिवम तिवारी,गनेश कुमार गोंड, विनय कुमार प्रजापति, अभिषेक यादव सहित कई सर्टिफाइड कोच उपस्थित होकर विभिन्न जनपदों के लगभग 60 चयनीत खिलाड़ियों को प्रशिक्षण कराएगे।
इस अवसर पर पेंचक सिलाट खेल संघ आजमगढ़ के उपाध्यक्ष नितिन गौड़, परितोष राय, संदीप सिंह सोनू,विद्याधर श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव राजीव प्रताप सिंह गप्पू,बाल कल्याण समिति आजमगढ़ के अध्यक्ष रजनीश कुमार श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव,अभिषेक यादव, संदीप भारद्वाज, गुलशन भारद्वाज, श्रेया सिंह,सूरज यादव, विजय राय,अनुराग कुमार सहित दर्जनों खेल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment