तीखी धूप में जाम में फंसे लोग बिलबिला उठे,पुलिस ने रास्ता बदल जाम खत्म कराया
आजमगढ़: शहर के हाइडिल चौराहे से गाजीपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर ओवरब्रिज के पास सोमवार की सुबह बालू लदा ओवरलोड ट्रक पलट गया, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। जाम में फंसे लोग तीखी धूप में बिलबिला उठे। पुलिस ने वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर जाम को खत्म कराया। गाजीपुर मार्ग के छतवारा की तरफ से बालू लदा ट्रक हाइडिल चौराहे की तरफ मुख्य मार्ग पर आ रहा था। ओवरब्रिज से उतरने के बाद छोटी पुलिया पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। बीच सड़क पर ट्रक के पलटने से उसका बालू भी फैल गया। हादसे के बाद चालक भाग निकला। वाहनों को निकलने में काफी परेशानी हुई। देखते ही देखते लंबा जमा लग गया। कचहरी व सरकारी कार्यालयों में आने लोग परेशान हो गए। पुलिस ने मार्ग परिवर्तित कर वाहनों को निकाला। सिधारी थाना व यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पलटे ट्रक को दोपहर में क्रेन से हटवा दिया, लेकिन बालू हटाने काम शाम तक जारी रहा। सिधारी इंस्पेक्टर स्वतंत्र सिंह ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं है। सड़क पर फैले बालू को हटाने का कार्य चल रहा था।
Blogger Comment
Facebook Comment