भाई ने हाथ पर गोदना के आधार पर बहन की शिनाख्त की,दहेज हत्या का लगाया आरोप
आजमगढ़: देवारा खास राजा गांव के समीप सोमवार को सरयू नदी में मिले महिला के शव की शिनाख्त मंगलवार को मार्चरी पहुंचे भाई ने हाथ पर गोदना के आधार पर अपनी बहन प्रिया शुक्ला निवासी देवारा इस्माइलपुर के रूप कर ली। साथ ही ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारकर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। दोहरीघाट (मऊ) के गोठा गांव निवासी भाई प्रदीप ने बताया कि पिता रामकृपाल ने प्रिया की शादी 2014 के जून माह में देवारा इस्माइलपुर गांव में हरवंश के पुत्र दीपक से की थी। मार्चरी हाउस पहुंचे मृतका के भाई प्रदीप ने बताया कि शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन उसके कुछ दिन बाद सास-ससुर और देवर उसे कम दहेज का ताना देकर तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। कई बार इसको लेकर लोगों के माध्यम से पंचायत भी हुई, लेकिन उसके बाद भी लोगों के रवैये जस के तस रहे। हम लोग परिवार सहित मुंबई रहते हैं, जिसके कारण बहन के घर आना-जाना कम था। 26 मई को बहनोई दीपक ने फोन कर बताया कि प्रिया की तबीयत खराब है जल्दी चले आइए। हम लोगों किसी कारणवश नहीं आ सके और बहन से फोन से बातचीत नहीं हो पा रही थी। ग्रामीण के माध्यम से पता चला कि एक सप्ताह पहले प्रिया की मृत्यु हो चुकी है। ससुराल वालों से पूछा तो लोगों ने कहा कि हमें नहीं पता है। सोमवार की शाम घर पहुंचकर थाने गए, जहां से सूचना मिली कि सोमवार को एक महिला का शव नदी के किनारे मिला है। मार्चरी हाउस पहुंचकर उसके दाहिने हाथ पर अपने पति दीपक का नाम गोधना से गोदवाया था, जिससे उसकी शिनाख्त हुई। मृतका की दो पुत्रियां हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment