आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सलहरा गांव स्थित शौचालय के अर्द्ध निर्मित टैंक में मंगलवार की रात को एक मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। सलहरा गांव निवासी शमीम अहमद का ढाई वर्षीय पुत्र अरहम मंगलवार की देर शाम इन बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते समय वह लापता हो गया। परिवार के लोग उक्त बालक की तलाश शुरू कर दी। लगभग 3 घंटे तलाश के बाद मासूम बालक का शव मंगलवार की रात करीब 9 बजे ईदगाह के पास स्थित स्कूल के अर्द्ध निर्मित शौचालय के टैंक में देख ग्रामीण सकते में आ गए। इधर मासूम का शव मिलने से परिवार में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर देवगांव कोतवाल भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। देवगांव कोतवाल शशि मौली पांडेय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मासूम की मौत का कारण पता चल सकेगा ।
Blogger Comment
Facebook Comment