.

.

.

.
.

आजमगढ़: लूट की झूठी सूचना देना पड़ा महंगा, टेंपो चालक गिरफ्तार


मारपीट की घटना को लूट बता मालिक का कूलर आपूर्ति का धन दबा लिया था

आजमगढ़: लूट की सूचना देना एक टेंपो चालक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए कूलर सप्लाई की धनराशि को उसके पास से बरामद कर लिया। पुलिस की जांच में मामला मारपीट का निकला। टेंपो चालक संजय सिंह निवासी धंधारी 11 जून को मेसर्स सिंह इलेक्ट्रिक स्टोर बूढ़नपुर से भाड़े पर कूलर व फ्रिज लेकर महराजगंज स्थित साईं इंटरप्राइजेज गया हुआ था। वहां पांच कूलर उतारकर 30 हजार रुपये लेकर वापस बूढ़नपुर लौट रहा था। उसी दौरान उसने कप्तानगंज पुलिस को सूचना दी कि नेवादा तिराहे के पास चार बदमाशों ने गाड़ी रोककर चाकू की नोंक पर वसूली के 30 हजार रुपये लूट लिए। चालक की तहरीर पर कप्तानगंज पुलिस चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना में जुट गई। विवेचना व साक्ष्य संकलन के आधार पर पुलिस ने विक्रांत यादव, बबलू यादव निवासी सांती, थाना कंधरापुर, विनोद यादव निवासी कटान बाजार, थाना महराजगंज व हरेंद्र यादव निवासी भलुवना थाना कंधरापुर को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में सभी ने बताया कि हम लोग नेवादा के ठेके से शराब पीने के बाद घर जाने के लिए रोड पर टेंपो का इंतजार कर रहे थे। किराया को लेकर चालक से हम लोगों की हाथापाई और मारपीट हुई थी। लूट नहीं हुई और न ही चाकू दिखाया गया। पुलिस ने पीड़ित का सामना आरोपियों से कराया, तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। पुलिस की कड़ाई पर बताया कि मैंने साईं नाथ इंटरप्राइजेज को कूलर सप्लाई किया, जहां से मुझे 26 हजार रुपये आरके इंटर प्राइजेज के मालिक अतुल सिंह को अदा करने के लिए दिया था। चार हजार रुपये खुद के थे। मारपीट करने वालों को फंसाने के लिए झूठी लूट की सूचना पुलिस को दी। सारा पैसा टेंपो में अपनी सीट के नीचे रखा हूं। पुलिस ने धनराशि को बरामद करने के साथ चालक संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसओ कप्तानगंज संजय कुमार ने बताया कि मामला केवल मारपीट का था। टेंपो चालक ने मालिक का पैसा हड़कपने की नीयत से झूठी सूचना दी थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment